इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) कार्यालय के बाहर परीक्षार्थियों ने हाथ में कटोरा और किताबें लेकर प्रदर्शन (Protest with Bowl and Books) किया. दरअसल प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर MPPSC ने परीक्षाएं आयोजित की थी. लेकिन आयोग ने 2019 की मुख्य और 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया. रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को परीक्षार्थियों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों का कहना है कि बीते दिनों भी प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया.
MPPSC कार्यालय के बाहर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन आश्वासन के बाद भी नहीं किया रिजल्ट जारी
MPPSC कार्यालय के बाहर 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हाथ में कटोरा और किताबें लेकर प्रदर्शन किया. यह परीक्षार्थी 2019 के मुख्य और 2020 की प्री परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों ने 29 सितंबर को भी आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनके परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही वर्ष 2021 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक उनकी मांगों पर आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया.
Video: चकला, बेलन और थाली लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- स्कूलों में शुरू हो मध्याह्न भोजन
571 पदों के लिए 2019 में आयोजित हुई थी परीक्षा
मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने 571 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने के बाद मुख्य परीक्षा 2019 में आयोजित की थी. वहीं 260 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया था. परीक्षार्थियों के मुताबिक आरक्षण और रोस्टर प्रणाली 2015 में संशोधन सहित अन्य कारणों से आयोग ने अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया है. इसके अलावा परीक्षार्थियों ने वर्ष 2021 की पीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है.
आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से परीक्षार्थियों ने आयोग से आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 2019 की मुख्य और 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही परीक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. वहीं वर्ष 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.
लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बीजेपी ने बताया राजनीतिक पाखंड
परीक्षा परिणाम परीक्षार्थियों के लिए जरूरी
परीक्षार्थियों का कहना है कि आयोग जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करें. ताकि परीक्षार्थियों को अपनी आगामी तैयारियों के स्थितियों का पता चल सके. जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं. अगर वह उत्तीर्ण होते हैं, तो आगे की तैयारी कर सकते हैं. अन्यथा वह पुनः प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुट सकते है. परीक्षार्थियों का कहना है कि समस्याओं का निराकरण नहीं होता है, तो उग्र आंदोलन करेंगे.