इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट लगातार चल रहा है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में 65 कंपनियां शामिल हुईं. इसमें 350 छात्रों ने हिस्सा लिया. विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईएमएस) में प्लेसमेंट के दौरान 65 कंपनियां कैंपस में आईं. इस प्रक्रिया के दौरान एक छात्र को द्वारा 27 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया है. यह विभाग का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज बताया जा रहा है.
औसतन पैकेज 6 लाख रुपए तक :विश्वविद्यालय की वर्तमान प्लेसमेंट प्रक्रिया में औसतन पैकेज 6 लाख रुपए तक का रहा है. आईईटी के कई छात्रों को अब तक अच्छे पैकेज मिले हैं. विश्वविद्यालय के लिए वर्तमान शिक्षण सत्र प्लेसमेंट के लिहाज से काफी अच्छा रहा है. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आईईटी विभाग में फरवरी माह में प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान एक छात्र को 57 लाख रुपए सालाना का रिकॉर्ड पैकेज मिला था. इसके बाद अब आईएमएस के एमबीए के एक छात्र को 27 लाख सालाना पैकेज का ऑफर मिला है.