मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में Campus Placement : IMS के एक Student को मिला 27 लाख रुपए सालाना का पैकेज - एक Student को मिला 27 लाख का पैकेज

कोरोना महामारी के चलते आर्थिक परेशानी के कारण लोगों के सामने नौकरियों की समस्या सामने आई थी. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में महामारी के बाद छात्रों को प्लेसमेंट के माध्यम से लगातार जॉब ऑफर किए जा रहे हैं. यहां प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरियां मुहैया कराई जा रही हैं. (Campus Placement in DAVV) (Student of IMS got package of Rs 27 lakhs)

Campus Placement in DAVV
DAVV औसतन पैकेज 6 लाख रुपए तक

By

Published : May 5, 2022, 3:00 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट लगातार चल रहा है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में 65 कंपनियां शामिल हुईं. इसमें 350 छात्रों ने हिस्सा लिया. विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईएमएस) में प्लेसमेंट के दौरान 65 कंपनियां कैंपस में आईं. इस प्रक्रिया के दौरान एक छात्र को द्वारा 27 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया है. यह विभाग का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज बताया जा रहा है.

औसतन पैकेज 6 लाख रुपए तक :विश्वविद्यालय की वर्तमान प्लेसमेंट प्रक्रिया में औसतन पैकेज 6 लाख रुपए तक का रहा है. आईईटी के कई छात्रों को अब तक अच्छे पैकेज मिले हैं. विश्वविद्यालय के लिए वर्तमान शिक्षण सत्र प्लेसमेंट के लिहाज से काफी अच्छा रहा है. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आईईटी विभाग में फरवरी माह में प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान एक छात्र को 57 लाख रुपए सालाना का रिकॉर्ड पैकेज मिला था. इसके बाद अब आईएमएस के एमबीए के एक छात्र को 27 लाख सालाना पैकेज का ऑफर मिला है.

पुलिस की वर्दी पहनने के लिए युवा बहा रहे पसीना, सुबह शाम घंटों कर रहे अभ्यास

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हुई शामिल :देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए आयोजित किए जा रहे प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कई कंपनियां शामिल हुईं. इनमें मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक, विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार छात्रों को कंपनियों के स्थानीय कार्यालय के लिए भी जॉब ऑफर मिल रहे हैं, जो कि एक अच्छी बात है. वर्तमान में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनीया इंदौर आ रही हैं, जिसका फायदा छात्रों को मिल रहा है. (Campus Placement in DAVV) (Student of IMS got package of Rs 27 lakhs)

ABOUT THE AUTHOR

...view details