मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में रेलवे कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए लगाया गया विशेष कैंप - vaccination camp

रेलवे लंबे समय से अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रहा था, जिसके बाद बुधवार को रेलवे के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

railway employees
लाइन में लगे कर्मचारी

By

Published : Jun 9, 2021, 3:58 PM IST

इंदौर। रेलवे लंबे समय से कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रही थी. अब रेलवे के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए बुधवार को विशेष कैंप आयोजित किया गया. रेलवे पीआरओ (PRO) जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में रेलवे में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो गई थी. इसको ध्यान में रखते हुए इंदौर रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन से निवेदन किया था कि सभी रेलवे कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाए.

रेलवे कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए लगाया गया कैंप

'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ': vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान

रेलवे पीआरओ (PRO) ने बताया कि वैक्सीन के बाद कर्मचारियों में कोरोना का भय थोड़ा कम हो जाता है. रेलवे में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें करीब 500 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है. रेलवे पीआरओ (PRO) ने बताया कि यह कैंप जबतक रेलवे के सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन नहीं लग जाता यह कैंप लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details