इंदौर। भोपाल के बाद अब इंदौर में भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ सरकार का अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्य मंत्री खुद सफाई का हाल देखेंगे और लोगों से इन बीमारियों को खत्म करने के लिए बात करेंगे. जिसके लिए नगर निगम अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री का दौरा सोमवार सुबह से इंदौर में शुरू होगा.
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ अभियान सोमवार से चलेगा अभियान
इंदौर शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के खिलाफ सरकार अपना अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं सफाई व्यवस्था और बीमारियों को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट खुद सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे, और बस्तियों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर जन आंदोलन चलाने की जरूरत है और इन्हें खत्म करने के लिए जनता को साथ लाना जरूरी है. वहीं दवा छिड़काव के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर नगर निगम अधिकारियों से बात की जा रही है.