मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV: ओपन बुक परीक्षा को लेकर एक कॉल पर मिल रही जानकारी

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की मदद और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए छात्रों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार किया गया है. इस हेल्पडेस्क में वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर छात्रों के उपलब्ध कराए गए हैं.

Indore News
Indore News

By

Published : Sep 8, 2020, 6:18 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में ओपन बुक परीक्षा को लेकर लगातार छात्रों को सुविधा देने का काम किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार किया गया है, इस हेल्पडेस्क में वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि छात्र किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए जानकारी फोन पर ही ले सकें.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे के मुताबिक छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि छात्र किसी भी समस्या के निदान के लिए अधिकारियों से आसानी से संपर्क कर सकें. यह हेल्प डेस्क ओपन बुक परीक्षा को लेकर बनाई गई है, वहीं छात्रों द्वारा इसका उपयोग करते हुए लगातार अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की समस्या छात्रों को ना हो.

ओपन बुक परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं, वहीं छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 12 सितंबर तक का समय दिया गया है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को छात्रों द्वारा संबंधित संग्रहण केंद्र तक जमा कराने की अनिवार्यता की गई है. छात्रों की सुविधा के लिए लगातार विश्वविद्यालय विभिन्न तरह के कदम उठा रहा है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details