इंदौर। कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र महू के मानपुर ब्लॉक पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं और महू की जनता को धन्यवाद दिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो मंत्री नहीं बनीं हैं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता मंत्री बना है. उन्होंने कहा कि आज वे मानपुर की 18 पंचायतों का दौरा करेंगीं. इस दौरान वे कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगीं.
उषा ठाकुर महू की पहली महिला विधायक हैं. जिन्हें अब प्रदेश की कैबिनेट में जगह भी मिली है. उषा ठाकुर से पहले महू सीट से तीन विधायक ऐसे रहे हैं, जाे सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उषा ठाकुर के मंत्री बनने के बाद अब तहसील के लाेगाें काे विकास की रफ्तार और तेज हाेने की उम्मीद है.