मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का अपने निर्वाचन क्षेत्र में जोरदार स्वागत - कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उषा ठाकुर पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र के मानपुर ब्लॉक पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Cabinet Minister Usha Thakur
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर

By

Published : Jul 11, 2020, 5:43 PM IST

इंदौर। कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र महू के मानपुर ब्लॉक पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं और महू की जनता को धन्यवाद दिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो मंत्री नहीं बनीं हैं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता मंत्री बना है. उन्होंने कहा कि आज वे मानपुर की 18 पंचायतों का दौरा करेंगीं. इस दौरान वे कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगीं.

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का स्वागत

उषा ठाकुर महू की पहली महिला विधायक हैं. जिन्हें अब प्रदेश की कैबिनेट में जगह भी मिली है. उषा ठाकुर से पहले महू सीट से तीन विधायक ऐसे रहे हैं, जाे सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उषा ठाकुर के मंत्री बनने के बाद अब तहसील के लाेगाें काे विकास की रफ्तार और तेज हाेने की उम्मीद है.

18 दिन में जीता था चुनाव

बता दें उषा ठाकुर ने महू सीट से विधानसभा का चुनाव 18 दिन के प्रचार से लड़कर जीता था. जिसमें उन्हाेंने कांग्रेस के कद्दावर नेता अंतर सिंह दरबार काे हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

महू सीट से चुनाव लड़ने से पहले वे इंदाैर में कांग्रेस की कब्जे वाली विधानसभा सीट 1 और 3 नंबर पर भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं काे पटखनीं दे चुकीं हैं. लगातार 3 बार से कांग्रेस के कब्जे वाली सीट से चुनाव जीतने के चलते उनका मंत्री पद का दावा शुरू से ही मजबूत रहा था. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी मजबूत पकड़ हाेने का फायदा मिला और वे कैबिनेट मंत्री बनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details