मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना हाल - इंदौर न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी अहिल्या कोविड सेंटर में उपचार करवा रहे मरीजों से चर्चा की. सीएम ने वर्चुरल माध्यम से मरीजों के सावास्थ की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि सरकार सभी कोविड केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी.

CA discusses corona-infected patients through virtual means
सीए ने वर्चुअल माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों से की चर्चा

By

Published : May 1, 2021, 10:49 AM IST

Updated : May 1, 2021, 11:17 AM IST

इंदौर।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह लगातार अपने सपनों के शहर इंदौर पर नजर बनाए हुए है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. वर्चुअल माध्यम से सीएम ने इस कार्यक्रम में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवाईयों की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर जल्द ही इस कोरोना महामारी से छुटकारा पा लेंगे.

सीए ने वर्चुअल माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों से की चर्चा

CREDAI की सरकार से मांग, इस बार न बढ़ाए जाएं प्रोपर्टी के दाम

  • हर कोवीड सेंटर में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बनाए गए देवी अहिल्या कोविड सेंटर के अंदर इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके स्वास्थ की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपचारित मरीजों से सीधा सवांद कर उनके स्वास्थ और कोविड सेंटर सुविधाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी से जल्द निजात पा लेंगे. पूरे प्रदेश में कोरोना पेशेंट के लिए कोविड सेंटर बनाए जा रहे है. इंदौर में देवी अहिल्या कोविड सेंटर में दूसरे चरण में 600 पलंग और बढ़ाए जा रहे है. वही ऑक्सीजन की किल्लत न हो इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट भी कोविड सेंटरों में बनाए जा रहे है. जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा. कोरोना कर्फ्यू से इंदौर में काफी सुधार आया है. कोरोना वायरस स्थिर हुआ है.

Last Updated : May 1, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details