इंदौर। शहर की पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान को रखते हुए सीटेप एप लॉन्च किया है. इस एप में शहर के उन संदिग्ध इलाकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिनमें आपराधिक घटनाएं ज्यादा होतीं हैं. एक निजी इंस्टीट्यूट की मदद से तैयार किए गए इस सीटेप एप की लॉन्चिंग शनिवार को प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने की. इस दौरान डीजीपी वीके सिंह ने गुंडों पर कार्रवाई कर रही इंदौर पुलिस की तारीफ भी की.
जिले की पुलिस ने शहर में क्राइम पर लगाम कसने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिसके चलते सीटेप एप और इंदौर पुलिस को भी जोड़ा गया है. इंदौर में कहां सबसे अधिक चेन स्नेचिंग होती है और कहां अपराधी सबसे अधिक पर्स और मोबाइल की लूट करते हैं, ये तमाम जानकारी अब इंदौर पुलिस के इंटरनल मोबाइल एप्लीकेशन सीटेप पर मौजूद रहेगी.