रेप के मामले में फंसे कारोबारियों ने दिल्ली में दर्ज कराया मामला - रेप का मामला दर्ज
इंदौर में ब्लैकमेलिंग करने का एक अलग तरह का मामला सामने आया है. पहले एक महिला दो कारोबारियों पर रेप का मामला दर्ज करवाती है. उसके बाद जांच में पता चलता है कि इन कारोबारियों को फंसाने के लिए झूठ मामला दर्ज कराया गया है. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने महिला और सुभाष बंसल, मिलिंद शिंदे और समीर पर मामला दर्ज किया है.
इंदौर। दिल्ली पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज करवाने वाली एक पीड़िता, कारोबारी सुभाष बंसल, मिलिंद शिंदे और समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिछले दिनों पीड़िता ने कारोबारी गुरदीप चावला और अन्य लोगों पर रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में पूर्व में कारोबारियों के द्वारा दिल्ली पुलिस को विभिन्न तरह की शिकायत की गई थी. उनकी शिकायतों पर जांच पड़ताल करते हुए दिल्ली पुलिस ने तुकोगंज थाने पर रेप का प्रकरण दर्ज करवाने वाली पीड़िता सहित अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है. पूरे मामले में दिल्ली पुलिस इंदौर भी जांच के लिए पहुंची है.
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों तुकोगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरदीप चावला और रणदीप चावला पर हनी ट्रैप कर लोगों से वसूली करने के मामले में रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने गुरदीप चावला ,रणदीप चावला को आरोपी भी बनाया था. लेकिन इस पूरे मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है. कारोबारी गुरदीप चावला और रणवीर चावला ने सुभाष बंसल से चंडीगढ़ में एक मॉल के सौदे को लेकर एक करोड़ रुपये दिए थे. सौदा चार लाख रुपये में तय हुआ था, लेकिन उसके बाद सुभाष बंसल अपने वादे से मुकर गया और उन्हें फंसाने के लिए विभिन्न तरह की योजना बनाने लगा. इसी दौरान उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दिल्ली की लक्ष्मीपुरा थाने पर कर दी. लक्ष्मीपुरा थाने ने सुभाष बंसल और अन्य पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके बाद सुभाष बंसल ने कारोबारियों को फसाने के लिए इंदौर की महिला और उसके अन्य साथियों से संपर्क किया. वहीं इनकी मीटिंग भी इंदौर के एक होटल में हुई. होटल में मीटिंग होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चावला बंधुओं के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया. वहीं इस पूरे मामले में तुकोगंज पुलिस कारोबारियों की तलाश में जुटी हुई है. वही दिल्ली पुलिस ने कारोबारियों की शिकायत पर सुभाष बंसल को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरे फर्जी रेप कांड का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसने पीड़िता को कारोबारियों को फंसाने के लिए नगद रुपए दिए. मिलिंद शिंदे और समीर खान की भी मदद ली गई और उन्हें भी इस पूरे कांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पैसे दिए गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में श्रीनगर निवासी एक युवती सहित कारोबारी सुभाष बंसल, मिलिंद शिंदे और समीर खान के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले की जांच पड़ताल के लिए दिल्ली पुलिस इंदौर भी पहुंची है.
मामला सामने आने के बाद तुकोगंज पुलिस करेगा दिल्ली पुलिस से संपर्क
फिलहाल इस पूरे मामले में तुकोगंज पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर प्रकरण के बारे में जानकारी लेगी. क्योंकि तुकोगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर काफी गंभीर धाराओं में संबंधित कारोबारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पूरे ही मामले में तुकोगंज पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
जिन कारोबारियों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया उन पर इन्दौर में दर्ज है कई मामले
जिन कारोबारियों ने दिल्ली में इंदौर के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. उन कारोबारियों पर इंदौर के विभिन्न थानों में पहले से ही मामला दर्ज है. इंदौर में लोन दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी इन्हीं दोनों कारोबारी भाइयों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. वहीं दूसरा आरोपी फरार हुआ था. वहीं उसके बाद तुकोगंज पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर रेप का प्रकरण दर्ज किया था. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पूरे मामले में किस तरह के घटनाक्रम सामने आते हैं.