मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी से मारपीट के विरोध में बाजार बंद, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग - protest of businessman

इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से व्यापारी को धमाका कर वसूली करने का मामला सामने आया हैं. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होता देख महारानी रोड के व्यापारियों ने इसका विरोध जाताया.

businessmen-protested-by-closing-shop-till-noon-2-in-indore
व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 14, 2020, 12:55 PM IST

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड पर बदमाशों ने एक व्यापारी को चाकू की नोक पर धमकाया और उससे वसूली की. जिसकी शिकायत व्यापारी ने देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने में की. वहीं अभी तक बदमाशों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई होता ना देख महारानी रोड के व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया.

व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन


बताया जा रहा है कि महारानी रोड पर डीजे की दुकान पर कुछ बदमाशों ने हमला किया और वहां पर बैठे व्यापारी के साथ मारपीट की. साथ ही चाकू की नोक पर उससे रुपए छीनकर फरार हो गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली थाने पर भी की.


पुलिस के द्वारा आरोपियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके विरोध में मंगलवार को महारानी रोड के व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रखते हुए विरोध जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details