मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद, आठ दुकानों के तोड़े ताले, आक्रोशित व्यापरियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - Cctv footage

इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. शनिवार रात भी चोरों ने आठ दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Businessmen angry with theft incidents
चोरी की घटनाओं से नाराज व्यापारी

By

Published : Dec 13, 2020, 7:51 PM IST

इंदौर।इंदौर शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. खाती पूरा व कोठारी मार्केट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार दुकानों के ताले टूट रहे हैं. एक बार फिर शनिवार रात को आठ दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपय की नगदी लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. वीडियो में चोर चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. वहीं आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और रात्रि गस्त को लेकर सवाल खड़े किए.

व्यपारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गस्त भी नहीं की जा रही है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद है. व्यापारियों ने आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिछले दिनों विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो चोरी की घटनाओं की जानकारी दी. इससे संबंधित एक ज्ञापन भी अधिकारी को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की. अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details