मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के सीमेंट कारोबारी की मिली लाश, पुलिस को सुसाइड की आंशका - DEAD BODY

हतोद के बुढ़ानिया में सीमेंट के बड़े कारोबारी लाश मिली है. शव को देखते ही लोगों ने फ़ौरन पुलिस को फ़ोन करके इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. मृतक गौतमपुरा का रहने था. सीमेंट के कारोबार में लेनदेन के चक्कर में वह हातोद आया था.

businessmans-body-found-
कारोबारी की मिली लाश

By

Published : Mar 14, 2021, 3:31 PM IST

इंदौर।शनिवार रात इंदौर के हतोद में एक लाश मिली. जांच करने पर पता चला कि लाश को गोली लगी है. मृतक के घर वालों को हत्या की आंशका है. वहीं पुलिस इसे प्रथमदृष्टया सुसाइट का केस मानकर चल रही है. हतोद के बुढ़ानिया में जब ये लाश मिली तो वहां के लोगो ने फ़ौरन पुलिस को फ़ोन कर जानकारी दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरु कर दी. मृतक गौतमपुरा का रहने था और वहां पर सीमेंट का बड़ा कारोबारी था. लेनदेन के चक्कर में वह हातोद आया था जहां यह घटना घटी.

पुलिस को सुसाइड की आंशका
  • पुलिस को है सुसाइ़ड की आंशका

मृतक के सिर पर गोली लगी हुई मिलने और वहीं पर ही पिस्टल होने के कारण पुलिस को आशंका है कि व्यापारी ने यहां पर आकर सुसाइड की है. लेकिन परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. परिजन का कहना है कि आरोपी मृतक को गोली मार कर लाश को यहां पर ठिकाने लगाकर फ़रार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

MP में अगले सप्ताह से कोविड वैक्सीन के 10 लाख डोज की जरूरत: शिवराज

  • घटनास्थल से पिस्टल बरामद

पुलिस का अनुमान है कि आपसी लेनदेन या अन्य कारणों के चलते व्यपारी ने यहां पर आकर आत्महत्या कर ली. या फिर किसी ने गोली मारकर लाश को ठिकाने लगा दिया. लेकिन अगर यह मर्डर होता तो बदमाश हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पिस्टल को अपने साथ ले जाते. पिस्टल पुलिस ने घटनास्थल से ही बरामद की है जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं पुलिस बॉडी का पोस्टमार्टम भी करवा रही है. हांलाकि ये पिस्टल किसकी है? अवैध या लाइसेंसी इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details