इंदौर :भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने ऑटो चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. कार और ऑटो की टक्कर के बाद ये पूरा विवाद हुआ. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या
दरअसल भवरकुआं थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग चौराहे पर एक ऑटो चालक को गोली मार दी गई. इस पूरे मामले में जिन लोगों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चौराहे पर खड़े ऑटो चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ और विवाद के बाद कार में रखी पिस्टल से कार सवार पिता-पुत्र ने ऑटो चालक को गोली मार दी.