इंदौर।शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट में एक यात्री के पास से 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. यात्री गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला व्यापारी है. इसका नाम अनम राजेश विट्ठलदास है. वह कुछ समय पहले काम से इंदौर आया हुआ था. वापस लौटते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान व्यापारी के बैग से CISF की टीम ने सात जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है. मामले की सूचना (CISF) की टीम ने एरोड्रम थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है. जो लाइसेंस उसके पास मिला वह गुजरात का है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
अवैध पिस्टल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
व्यापार के सिलसिले में आया था इन्दौर