मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कारोबारी का कारतूस से क्या नाता: एयरपोर्ट पर 7 जिंदा कारतूस पकड़े - Aerodrum Police Station

अहमदाबाद के एक व्यापारी को इंदौर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान कारतूस के साथ CISF की टीम ने पकड़ा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Devi Ahilya Bai Holkar, Airport
देवी अहिल्या बाई होलकर, एयरपोर्ट

By

Published : Mar 17, 2021, 12:25 PM IST

इंदौर।शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट में एक यात्री के पास से 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. यात्री गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला व्यापारी है. इसका नाम अनम राजेश विट्ठलदास है. वह कुछ समय पहले काम से इंदौर आया हुआ था. वापस लौटते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान व्यापारी के बैग से CISF की टीम ने सात जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है. मामले की सूचना (CISF) की टीम ने एरोड्रम थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है. जो लाइसेंस उसके पास मिला वह गुजरात का है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

अवैध पिस्टल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

व्यापार के सिलसिले में आया था इन्दौर

एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा के मुताबिक आरोपी व्यापार के सिलसिले में इंदौर आया हुआ था और वापस अपने घर अहमदाबाद फ्लाइट के माध्यम से लौट रहा था. एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में सात जिंदा कारतूस और एक मैगजीन मिली है.

थाने की कुछ दूरी पर बन्दूक के साथ आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में पुलिस ने एरोड्रम थाने से कुछ दूरी पर आरोपी मनीष को पकड़ा है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 12 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. बता दें कि आरोपी मनीष दमोह का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details