मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे की वजह से हादसा, पेड़ से टकराई बस, 4 घायल - चंदन नगर

इंदौर के चंदन नगर इलाके में घने कोहरे की वजह से एक बस पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Accident due to dense fog
घने कोहरे की वजह से हादसा

By

Published : Jan 9, 2021, 1:30 PM IST

इंदौर। गुजरात से इंदौर आ रही एक बस घने कोहरे के चलते एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • इंदौर से लखनऊ जाने के दौरान हादसा

घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है, बता दें कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के अम्बार नगर चौराहे पर एक बस पेड़ से टकरा गई, बस गुजरात से लखनऊ जाने के लिए निकली थी और इंदौर होते हुए वह लखनऊ जा रही थी, इसी दौरान जब वह चंदन नगर थाना क्षेत्र के अम्बार नगर पहुंची, उसी दौरान एक पेड़ से टकरा गई, बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने की वजह से बस चालक को पेड़ दिखाई नहीं दिया, गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते यात्रियों की जान बचा लिया, लेकिन हादसे मे तीन से चार यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई हैं, उन्हें पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

  • घने कोहरे की वजह से हो रहे हादसे

इंदौर में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन जिस तरह शुक्रवार देर रात से मौसम में बदलाव हुआ है, उसका असर शनिवार अल सुबह भी देखने को मिला, शनिवार सुबह इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, इसी के चलते ड्राइवर को पेड़ नहीं दिखा, और बस पेड़ से टकरा गई, बता दें कि हादसे के दौरान बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

  • जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अल सुबह मौसम खराब होने के कारण ही यह पूरा हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details