इंदौर।जिले के खुडैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कंपेल चौकी इलाके में युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. बता दें कि जले हुए शव को जानवरों ने भी खा लिया था.
जंगल में जली हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - मध्य प्रदेश न्यूज
खुडैल थाना क्षेत्र के जंगलों से एक युवक का जला हुआ शव मिला है. फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं किया जा सका है.
जंगलों में मिला जला हुआ शव
इस मामले में एसपी महेश चंद जैन ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि खुडैल थाना क्षेत्र के जंगलों में पहले भी कई बार इस तरह की लाश मिल चुकी है, फिलहाल पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं विभिन्न थानों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.