इंदौर। जिले में लॉकडाउन के दौरान भी चोर सक्रिय हैं और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब के सामने स्थित एक मकान पर चोरों ने ऐसी ही वारदात अंजाम देने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद लोग जाग गए. जिससे चोर परिवार के सदस्यों पर हमला कर फरार हो गए. चोरों के हमले से परिवार के एक सदस्य को गंभीर चोट भी आई है. जिसके चलते उन्होंने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर थाने में दर्ज कराई है.
चोरों ने एक घर में किया चोरी का प्रयास, घरवाले जागे तो हमला कर हुए फरार - Theft during lock down
इंदौर जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक मकान पर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद लोग जाग गए. जिससे चोर परिवार के सदस्यों पर हमला कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि सिरपुर तालाब के सामने खंडेलवाल परिवार के मकान को चोरों ने निशाना बनाया. लेकिन सुबह होने वाली थी इसलिए परिवार के कुछ सदस्य जाग गए थे. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने चोरों को घर के अंदर आते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन चोरों ने परिवार के सदस्यों पर हमला कर फरार हो गए. रहवासियों का भी कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें होती रहती हैं. इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांंच शुरु कर दी है.