मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bunty Babli Gang: शिकार को पार्क में बुलाती थी बबली, बंटी बनाता था वीडियो, फिर क्राइम ब्रांच अधिकारी की होती थी एंट्री

इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक ऐसे युवक-युवती को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्गों-युवाओं को टारगेट करते थे, युवती बातें करके शिकार को पार्क या निर्धारित जगह पर बुलाती थी, फिर वहां युवक वीडियो बनाने के बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी (Fake Crime Branch Officer) बनकर पहुंच जाता था, जिसके बाद शिकार को कार्रवाई का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलते थे, इनके निशाने पर शहर के बड़े व्यापारी का बेटा था, जो जल्द ही इनके जाल में फंसने वाला था, उससे पहले बंटी-बबली (Bunty Babli Gang) ही पुलिस की जाल में फंस गए.

bunty-babli-gang
लुटेरा इश्क

By

Published : Aug 23, 2021, 9:41 AM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने ऐसे बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है, जोकि शिकार को गुमराह कर अपने मनमुताबिक जगह ले जाते थे, फिर उसे ब्लैकमेल करते थे. कुछ दिन पहले ही इन्होंने एक बीमा एजेंट को शिकार बनाया था, तब युवती ने बीमा एजेंट को पॉलिसी के संबंध में जानकारी के लिए एक होटल में बुलाया था, फिर उसकी कार में बैठकर सयाजी चौराहे तक गई थी, जहां उसका साथी क्राइम ब्रांच अधिकारी (Fake Crime Branch Officer) बनकर उसे मिल गया. इस दौरान युवती भी उसकी तरफदारी करती हुई बीमा एजेंट (Beema Agent) पर आरोपों की झड़ी लगा दी, फिर उसने कार्रवाई का डर दिखाकर 2.40 लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर दिया.

विजय नगर पुलिस

Rash Driving पर गौहत्या का केस! युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर गौहत्या का मामला दर्ज

नामी कारोबारी का बेटा था टारगेट

ठगी से आहत बीमा एजेंट काफी परेशान रहा क्योंकि उसे संदेह हो रहा था कि वह ठगी का शिकार हुआ है, लिहाजा उसने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी एकता चौहान और आकाश गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है. अब दोनों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं, उन्होंने इस तरह से कई और लोगों को भी निशाना बनाया होगा. पूछताछ में आरोपी युवक और युवती ने बताया कि वह शहर के एक नामी कारोबारी (Businessman) के बेटे को भी टारगेट बनाने वाले थे, उसे फंसाने के लिए लगातार चैटिंग (Dirty Chating) भी कर रहे थे.

आरोपी एकता चौहान

जल्द अमीर बनने के लिए बनाई गैंग

आरोपियों ने बताया कि उन दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी, जहां अकाश जिम ट्रेनर था, जबकि एकता वहां पर जिम करने जाती थी. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोनों ने जल्द अमीर बनने के लिए वे गैंग बनाकर ऐसे लोगों को टारगेट करने लगे, जो महिलाओं के जाल में आसानी से फंस जाते थे, जाल में फंसते ही उनका वीडियो बनाकर (Bunty Babli Gang Made Erotic Video) उन्हें ब्लैकमेल करते थे. इसमें आकाश क्राइम ब्रांच अधिकारी बनता था, जबकि एकता युवक और बुजुर्गों को फोन लगाकर अपने जाल में फंसाती थी. इनके इस का में एक अन्य महिला भी इनका साथ देती थी. इस गैंग में और कौन लोग शामलि हैं, उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

आरोपी आकाश गायकवाड़

आरोपियों के पीछे लगा रहा पीड़ित

बीमा एजेंट ने पुलिस को बताया था कि एक युवती ने एक होटल में उसे पॉलिसी की जानकारी के संबंध में बुलाया था, उसके बाद संबंधित युवती उसके साथ गाड़ी में बैठकर सयाजी चौराहे तक गई, इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ब्लैकमेल (Bunty Babli Gang Made Erotic Video) करने लगा, तभी युवती भी अधिकारी के सपोर्ट में आ गई और कई तरह के आरोप लगाने लगी. शिकायत दर्ज करवाने की बात भी कही जाने लगी. फर्जी अधिकारी ने थाने चलकर कार्रवाई पूरी करने की बात भी कही, जब उसने राजीनामा की बात कही तब करीब 2.4 लाख रुपए दोनों ने उससे ले लिए और वहां से चल दिए. इसके बाद भी पीड़ित जानकारी जुटाने में लगा रहा, तभी उसे पता चला कि दोनों फर्जी थे और इसी तरह लोगों को टारगेट करते थे. तब उसने शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details