मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: प्याज की बंपर पैदावार से चोइथराम मंडी में बढ़ी आवक, शहर में बनी जाम की स्थिति - दौर, मप्र समाचार

चोइथराम मंडी में प्याज की बंपर आवक बढ़ने से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. जिस वजह से शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

शहर में बनी जाम की स्थिति

By

Published : Jun 13, 2019, 6:11 PM IST

इंदौर। इंदौर के चोइथराम मंडी में अचानक प्याज की बंपर आवक बढ़ने से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. दरअसल बारिश का मौसम होने के कारण शहर के आस-पास के किसान आलू और प्याज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. जिससे मंडी के बाहर से लेकर केशरबाग ब्रिज तक वाहनों की लंबी कतार लगी. जिससे सड़क पर जाम की स्थित बन गई.

शहर में बनी जाम की स्थिति

किसानों का कहना है कि बुधवार को बिकी प्याज अब तक मंडी में पड़ी है. आज किसान फिर प्याज से लदे हुए नए वाहन शहर पहुंच गए. साथ ही भावान्तर योजना और अच्छे भाव के चलते किसान अपने प्याज बेचने के लिए इंदौर मंडी की तरफ रुख कर रहे हैं. इतने ज्यादा मात्रा में प्याज पहुंचने से मंडी प्रशासन भी स्थिति नहीं संभाल पा रहा है.

केशरबाग ब्रिज पर जाम लगने से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्क्त के बाद मंडी मेन गेट से जाम हटा है. वही मंडी परिसर में अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details