मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Gangrape Case: विदेशी लड़कियों का दिवाना था बिल्डर राजेश, जांच में हुए कई और खुलासे - इंदौर गैंगरेप केस

इंदौर पुलिस ने गैंगरेप मामले में जांच में कई और खुलासे किये हैं. पुलिस को पता चला है कि राजेश पोर्न एडिक्ट है और विदेश लड़कियां उसकी कमजोरी है. वह अक्सर अपने फार्म हाउस पर फॉरेन लड़कियों को लाता था और मस्ती करता था.

indore gangrape case
इंदौर गैंगरेप केस

By

Published : Jan 21, 2022, 5:54 PM IST

इंदौर।पत्नी से गैंगरेप मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस का कहना है कि बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट (indore gangrape case) से भी जुड़ा रहा है. वह अपने फार्म हाउस पर एस्कॉर्ट लड़कियों को ठहराता था. शहर के तीन बड़े होटलों से उसका सीधा संबंध था.

पोर्न एडिक्ट है राजेश
पुलिस जांच में पता चला है कि राजेश पोर्न एडिक्ट है और विदेशी लड़कियां उसकी कमजोरी थी. फॉरेन गर्ल्स को रिझाने और पोर्न मूवी की तरह रिलेशन बनाने के लिए उत्सुक रहता था. जब भी कभी वह बाहर घूमने जाता था, तो ऐसे होटलों में ठहरता था, जहां विदेशी लड़कियां हों.

मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- सीएम ने फोन पर दिया मिलने का समय

राजेश दुबई और बैंकॉक भी घूमकर आ चुका है. राजेश को बचाने के लिए उसके दो मास्टरमांइड दोस्तों ने काम किया है. एक अभी भी बाहर से उसकी मदद कर रहा है. वह ट्रैवल्स का काम करता है. दूसरा IT एक्सपर्ट है. उसने राजेश के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर दिया है. पुलिस अब डाटा निकालने के लिए लैब और IT एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details