इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं इंदौर के तीन थाना क्षेत्रों में भैंस और बकरी चोरी होने की वारदात सामने आई. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और प्रकरण दर्ज करने के साथ ही भैंस और बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों की तलाश भी शुरू कर दी.
भैंस और बकरी चोरी के मामले आए सामने, पुलिस जांच में जुटी - इंदौर पुलिस
शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भैंस और बकरी चोरी के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने तीनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है.
पहली घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. जहां फरियादी ने पुलिस को शिकायत की है कि एक गाड़ी से कुछ व्यक्ति आए और उसकी बकरियों को गाड़ी में रख कर फरार हो गए, उसने गाड़ी का पीछा भी किया. लेकिन गाड़ी को आरोपियों के द्वारा काफी तेज गति से भगा लिया गया. जिसके कारण वह गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाया. वहीं दूसरी घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की है. जहां क्षेत्र में रहने वाली लीलाबाई ने पुलिस को शिकायत की. महिला का कहना है कि उसके घर के अंदर बंधे हुए 4 बकरे व 8 बकरियों को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. इस मामले की जानकारी फरियादी को सुबह लगी सुबह उठकर जब उसने देखा तो उसके घर के ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर जिस जगह पर बकरा-बकरी को बांधा जाता था. वहां से 4 बकरे और आठ बकरियां अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं दो थाना क्षेत्रों में बकरी चोरी होने के मामले सामने आए तो वहीं तीसरा मामला इंदौर के बदगोंदा थाना क्षेत्र का सामने आया. क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र धनकर ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी पांच भैंसें गायब हैं. जिसके बाद उसने गांव के ही रहने वाले दिलीप राजपूत पर संदेह व्यक्त किया, संदेह के आधार पर दिलीप राजपूत ने तीन भैंस फरियादी को वापस लौटा दी, लेकिन दो भैंस जिनकी कीमत एक लाख दस हजार है. वह अभी तक गायब है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.