इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ क्वार्टर में रहने वाले एक बीएसएफ कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बीएसएफ कर्मचारी ने क्वार्टर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - BSF quarter
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ क्वार्टर में रहने वाले एक बीएसएफ कर्मचारी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि बीएसएफ कर्मचारी सत्येंद्र कुशवाह ग्वालियर का रहने वाला था और बीएसएफ में तकरीबन 30 सालों से नौकरी कर रहा था. सत्येंद्र कुशवाह रोजाना करीब सुबह 6:00 बजे बीएसएफ की ड्यूटी पर पहुंच जाता था, लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो बीएसएफ के अन्य साथी उसके क्वार्टर पर पहुंचे. दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया, कमरे में सिपाही सत्येंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ग्वालियर में रहने वाले परिजनों के बयानों के आधार पर बीएसएफ कर्मचारियों के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार ये दूसरा मामला है जहां ऐसे कर्मचारी ने कैंपस के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.