इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र मेंप्रॉपर्टी के लिए भाई ने अपनी ही बहन का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. जबकि बहन पिता का अंतिम संस्कार कर रही थी. बताया जा रहा है कि पिता की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेटी से लड़ी मां
मिली जानकारी के मुताबिक, मानसिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई. मौत की जानकारी बेटी शिवानी राजपूत ने अपनी मां अनीता को नहीं दी. दरअसल, शिवानी की सौतेली मां तीन साल से अलग रह रही है. सौत की सूचना मिलने पर मां अनीता घर पहुंची और शिवानी को भला-बुरा कहते हुए लड़ने लगी.