इंदौर।मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच काफी दिनों से जीतू सोनी व उसके परिवार के लोगों की तलाश में थी. पुलिस को पिछले दिनों सूचना मिली कि जीतू सोनी व उसके फरार परिजन गुजरात में किसी रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस में छुपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने 12 से ज्यादा टीमों को गुजरात के अलग-अलग जिलों में भेजा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जीतू सोनी व उसके परिजन फॉर्म हाउस में छुपे बैठे हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीतू सोनी के बड़े भाई महेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई है. फिलहाल पुलिस महेंद्र सोनी से कई मामलों में पूछताछ करेगी. वहीं फरारी के दौरान वह कहां-कहां रहा. इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
आरोपी जीतू सोनी पर दर्ज कई मामले