इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहांं आरोपी देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें, आरोपी की काफी समय से अपनी भाभी पर गंदी नजर थी. उसने कई बार भाभी से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन हर बार वह उसे रोक देती थी. इस बीच एक रोज आरोपी देवर अपनी भाभी को दवाई दिलाने के लिए बाहर लेकर गया था. जहां बीच रास्त में ही वह छेड़छाड़ करने लगा, और एक दुकान के पीछे महिला से जबरदस्ती कर दुष्कर्म की वारदात अंजाम दिया.