मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीजा और साले ने चुराई साढ़े तीन टन की मशीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - विजयनगर थाना क्षेत्र

जीजा और साले ने शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र से साढ़े तीन टन वजनी मशीन चुरा ली. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Brother-in-law and brother-in-law arrested
जीजा और साला गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 2:35 PM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. बढ़ती चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है. पिछले दिनों विजय नगर थाना क्षेत्र में भी साढ़े तीन टन वजनी मशीन चोरी की घटना सामने आई. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

  • जीजा और साले ने चुराई मशीन

विजयनगर पुलिस को 30 अगस्त 2020 को फैक्ट्री संचालक कुंवर सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके वहां पर कांच काटने और पॉलिश करने की मशीन चोरी हो गई है. जिसकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए हैं. वहीं उसका वजन साढ़े तीन टन है. इसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी जीजा और साले को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जीजा वासिफ फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने वहां पर काम करना छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद फैक्ट्री की मशीन को चुराने की योजना बनाई. वह अपने साले अजीम के साथ क्रेन लेकर पहुंचा और फैक्टरी में रखी मशीन को को चुराकर रानीपुरा ले गया.

चोरों के हौसले बुलंद, SP ऑफिस के सामने से 15 मिनट में उड़ाए 40 लाख के सामान

  • फरियादी के खिलाफ ही कर दी थी शिकायत

चुराने के बाद आरोपियों ने वहां खुद का कारोबार शुरू कर दिया. वहीं जब इस पूरे मामले में कुंवर सोलंकी को जानकारी लगी तो उन्होंने पूरे मामले में पहले अपने कर्मचारियों से बात की. लेकिन जैसे ही कुंवर सोलंकी ने उनसे अपनी मशीन वापस मांगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली थाने को कर दी. जिस पर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने कुंवर सोलंकी के खिलाफ धमकी का केस दर्ज कर लिया. लेकिन फरियादी पीछे नहीं हटा और उसने पूरे मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस को की और विजयनगर पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details