इंदौर। एरोड्रम इलाके में करस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पर बदमाशों ने गोली कांड की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों तक लगी, तो पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 15 दिन बाद इस घटना का खुलासा कर दिया है, वहीं पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
- गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा
घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कान्यकुब्ज नगर की है, बता दे यहां रहने वाले करस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर दो आरोपियों ने गोली चलाई थी, पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, इस गोली कांड के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज किया था, वहीं पूरे मामले की जांच आला अधिकारी भी काफी बारीकी से कर रहे थे, इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की, लाला उर्फ अनिल, राजा उर्फ अविनाश ,आशीष पोरवाल ,भोला उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक आरोपी लालू पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
- बहन के पति को फंसाने के लिए रचि साजिश