इंदौर। नकली एसडीएम नीलम पाराशर के खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उसने अपने परिचित को झांसा देकर जेवर ले लिए. नकली एसडीएम ने शादी में जेवर पहनने का कहकर उसके आभूषण लिए थे, जो नहीं लौटाए. तेजाजी नगर थाने में फरियादी जगदीश वास्केल की शिकायत पर नीलम पाराशर नायता मुंडला के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है.
झांसा देकर गहने हड़पे :तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कारवां के मुताबिक नीलम लगभग एक माह पहले उनके घर आई और उनकी पत्नी ललिता से जेवर ले गई. आरोपी ने यह कह दिया था कि उसे परिवार के कार्यक्रम में शामिल होना है. जेवर की जरूरत है. फरियादी का कहना था कि 5 साल पहले भी आरोपी नीलम पाराशर इसी तरह से जेवर लेकर गई, तब लौटा दिए थे. अब की बार जेवर ले गई लेकिन बार-बार बोलने के बावजूद वह जेवर नहीं लौटा रही थी.