इंदौर। शादियों के सीजन में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर ज्वेलर्स के बाद अब दुल्हनें भी कोरोना संक्रमित हो रही हैं. शहर में भी ऐसे ही मामलों के बाद अब शादियां रोकनी पड़ रही हैं. इधर निजी ज्वेलर्स के 24 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से ही ज्वेलरी शोरुम के भी चार कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा बुधवार को फिर 572 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हजार 966 हो चुकी है.
दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव
शहर में ज्वेलरी खरीदने आई दुल्हन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई, जो ग्रेटर बृजेश्वरी की निवासी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दुल्हन 12 और 13 नवंबर को शादी की खरीदी करने के लिए इंदौर आई थी. इसके बाद 15 नवंबर को दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. इधर 25 नवंबर को उसकी शादी थी, लेकिन नियमानुसार 10 दिनों का आइसोलेशन और 7 दिनों के होम क्वारंटाइन रहने की अनिवार्यता के चलते शादी होना संभव नहीं था. लिहाजा दुल्हन के होने वाले पति की सहमति के बाद शादी टाल दी गई. हालांकि, इस पूरे मामले में आशंका जताई जा रही है कि दुल्हन ज्वेलरी खरीदने के दौरान संक्रमित हुई थी.
पढ़े:कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- लोगों का आत्मबल होगा मजबूत
बीते 5 दिनों में रोजाना मिल रहे 500 से ज्यादा मरीज
शहर में त्योहारी सीजन के दौरान कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले लोगों के चलते बीते 5 दिनों से प्रतिदिन 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर से 572 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. हालांकि शहर में मरीजों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है. इधर कोरोना से मरने वालों की संख्या 746 तक जा पहुंची है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 39 हजार 966 तक पहुंच गया है, जिनमें से तीन हजार 896 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.