Boy Falls In Hole Viral Video: यह वीडियो टर्की का है जो CCTV में कैद हो गया. इसमें एक शख्स चलते हुए मोबाइल फोन चला रहा है और तभी उसके साथ बड़ा हादसा पेश आ जाता है. सेंट्रल इस्तांबुल के एक शॉपिंग मॉल में फरवरी महीने का यह वीडियो है. जिसमें मोबाइल में मशगूल युवक मॉल के अंदर बने गोडाउन के ओपन होल में गिर जाता है. मगर उसकी जान बच गई क्योंकि होल के नीचे वो गत्ते के बने बक्स पर गिरता है.
Boy Falls In Hole Viral Video: फोन चलाते हुए टहलना, घूमना पड़ जाएगा भारी! हो जाएगा बड़ा हादसा, देखें जबरदस्त Video - मोबाइल चलाते घूमने के खतरे
Boy Falls In Hole Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स मोबाइल फोन से चिपका है और उसे दीन-दुनिया का होश ही नहीं है. मगर उसे नहीं मालूम था कि चलते हुए मोबाइल चलाना बहुत भारी पड़ जाएगा. देखें वीडियो की कैसे मोबाइल चलाने में मशगूल शख्स के साथ वो हुआ जिसकी कल्पना भी उसने नहीं की थी.
फुटेज में साफ है कि शख्स मोबाइल चलाते चला रहा है और उसमें इतना मशगूल है कि उसके आसपास क्या हो रहा है इससे बेखबर है. वहीं एक वर्कर पैकेज को स्टोरेज होल में डाल रहा है. तभी मैसेज करने में जुटा युवक अचानक से होल में आकर गिर जाता है. काम कर रहा कर्मचारी बहुत ज्यादा घबरा जाता है. इधर गत्ते के ढ़ेर पर गिरने वाले लड़के को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हो क्या गया. CCTV फुटेज देख कोई भी कहेगा जाको राखे साईंयां मार सके ना कोय. लड़का चमत्कारिक तरीके से बच जाता है उसे एक खरोंच भी नहीं आई.