इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर युवती गीता की शादी में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल गीता के लिए जिस मूक बधिर युवक को सुषमा स्वराज ने पसंद किया था, उसने गीता से ही शादी की जिद पकड़ ली है हालांकि अब उसे गीता की सहमति का इंतजार है.
गौरतलब है पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पहल के चलते गीता नामक मूक बधिर युवती को भारत लाया गया था. इसके बाद से ही वह इंदौर के एक मूक-बधिर संस्थान में रह रही है, दरअसल गीता को अपने परिवार का इंतजार है जिसकी खोज कई सालों से जारी है.