मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले युवक ने किया दुष्कर्म, राजीनामे के तहत पीड़िता से की शादी - इंदौर हीरा नगर मामला

इंदौर में हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. शादी से पहले युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था.

boy raped a girl before getting married in Indore
इंदौर पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 6:10 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने पति सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इसके पहले उस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की मां को मिल गई. वह उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं पीड़िता ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने कई तरह की बातों का जिक्र किया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को लग गई. वह तुरंत उसके घर पहुंचे,उसे गंभीर घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. वहीं उसके पास से एक नोट भी बरामद हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़िता के साथ युवक ने दी थी दुष्कर्म की घटना को अंजाम

बता दें जिस पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की उस पीड़िता के साथ युवक ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद उससे शादी कर ली. शादी करने के बाद दुष्कर्म के मामले में पीड़िता से उसने राजीनामा कर लिया और उसके बाद वह उसके साथ ही रहने लगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पीड़िता को फिर से परेशान करने लग गया. इसी के चलते यह पूरा घटनाक्रम सामने आया है. घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details