इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने पति सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इसके पहले उस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की मां को मिल गई. वह उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं पीड़िता ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने कई तरह की बातों का जिक्र किया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र की है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पति व सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को लग गई. वह तुरंत उसके घर पहुंचे,उसे गंभीर घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. वहीं उसके पास से एक नोट भी बरामद हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.