इंदौर। जिले में लगातार आत्महत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है, इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक हमेशा मोबाइल में पब्जी सहित अलग-अलग तरह के गेम खेलते रहता था. संभावना जताई जा रही है कि उस समय वह मोबाइल में गेम खेल रहा था. इस दौरान वह मोबाइल में गेम को अधूरा छोड़ उठा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Playing Mobile Game पब्जी ने ली एक और जान, गेम खेलते खेलते युवक ने लगाई फांसी, मौत, जांच में जुटी पुलिस - indore boy play game on mobile
इंदौर में एक युवक ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. युवक घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी वह अचानक उठा और कमरे में जा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.boy suicide while playing mobile game, Indore boy commits suicide by hanging,indore sucide news
![Playing Mobile Game पब्जी ने ली एक और जान, गेम खेलते खेलते युवक ने लगाई फांसी, मौत, जांच में जुटी पुलिस susied](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16379716-thumbnail-3x2-inddd.jpg)
युवक ने की आत्महत्या: घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर कॉलोनी की है. जहां 21 साल के फराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक रात के समय मोबाइल में गेम खेल रहा था. इस दौरान उसके परिजन भी पास बैठे थे, तभी वह अचानक से उठा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जब उसे खाना खाने के लिए परिजन ऊपर बुलाने गए, तब देखा तो फराज फंदे पर लटका मिला. हालांकि आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है.boy suicide while playing mobile game,Indore boy commits suicide by hanging,indore sucide news