इंदौर। होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमें कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए तैयारियां कर रही हैं. रविवार शाम को इंदौर के होल्कर एस्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमों ने जमकर पसीना बहाया.
दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना - first day night test in kolkata
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीम ने रविवार शाम प्रैक्टिस की. 22 नवंबर को कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमें इंदौर में रुकी हैं.
होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस
22 नवंबर से कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट (पिंक बॉल) की प्रैक्टिस के लिए भारतीय और बांग्लादेशी टीमें इंदौर में रुकी हुई है. प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के लिए पिंक बॉल टेस्ट जैसा माहौल तैयार किया जाना है. दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम भारत पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है, उससे उम्मीद है कि एक बार फिर भारत कोलकाता में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करेगा.
Last Updated : Nov 18, 2019, 10:36 AM IST