इंदौर। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे बॉलीवुड के प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड के दौरान फिल्मी हस्तियां इंदौर की स्वच्छता और खूबियों को प्रमोट करती नजर आएंगी. इंदौर नगर निगम ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इंदौर के डेली कॉलेज में मार्च के अंतिम दिनों में आईफा अवॉर्ड आयोजित किया जाएगा. आईफा में देश और दुनिया की फिल्मी हस्तियां और मशहूर कलाकार शामिल होंगे.
IIFA अवार्ड समारोह में बॉलीवुड हस्तियां करेंगी इंदौर की स्वच्छता का गुणगान, निगम ने बनाया प्लान - bollywood stars to promote cleanliness
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड के दौरान फिल्मी हस्तियां इंदौर की स्वच्छता और खूबियों को प्रमोट करेंगी, जिसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.
![IIFA अवार्ड समारोह में बॉलीवुड हस्तियां करेंगी इंदौर की स्वच्छता का गुणगान, निगम ने बनाया प्लान bollywood stars to promote cleanliness](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6203803-thumbnail-3x2-indore.jpg)
आईफा अवॉर्ड समारोह इंदौर के लिए भी स्वच्छता के साथ खानपान और स्वागत की परंपरा समेत शहर की अन्य खूबियों को देश और दुनिया के सामने प्रमोट करने का एक बड़ा अवसर है. लिहाजा कोशिश की जा रही है कि जिस स्वच्छता के कारण इंदौर की पहचान देश और दुनिया में है, सबसे पहले उसे प्रमोट किया जाए.
शहर के सात से आठ महत्वपूर्ण स्थानों पर आईफा के सिंबल के साथ इंदौर की स्वच्छता भी आकर्षक स्वरूप में प्रदर्शित की जाएगी. आईफा अवॉर्ड के आयोजन के दौरान बॉलीवुड हस्तियां इंदौर की स्वच्छता को प्रमोट करती नजर आएंगी.