इंदौर। प्रॉपर्टी में हुई धोखाधड़ी और पारिवारिक विवाद को लेकर फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचर कर अपनी पीड़ा बयां की. अरोड़ा ने आरोप लगाया कि उनकी 8 करोड रुपए की प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके ही चाचा ने कब्जा कर लिया. इस बारे में एक्टर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पुलिस कमिश्नर से मिले फिल्म एक्टर
मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा इन दिनों संकट में हैं. उनके परिवार में चली आ रही प्रॉपर्टी विवाद के चलते वह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके उनके दादा के छह बेटे और एक बेटी है. कोरोना काल के दौरान दादाजी की देहांत हो गया था. अचानक परिवार के सदस्यों अम्बर टुटेजा, कुलरन्त राय टुटेजा, राजेन्द्र टुटेजा औऱ प्रदीप टुटेजा व अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी पर अपना हक जताया.