इंदौर।मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराज यशवंत राव अस्पताल (एमवाय) में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां मर्चुरी रूम में स्ट्रेचर पर रखा एक शव अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गया. हैरानी की बात ये है कि यहां से बदबू आती रही लेकिन जिम्मेदार भी नाक बंद कर वहां से गुजरते रहे. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा तो जिम्मेदारों ने तत्काल बॉडी को वहां से हटवा दिया. बताया जा रहा है कि बदबू फैलने के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया. हॉस्पिटल अधीक्षक का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
लापरवाही की हद: मर्चुरी में रखा शव कंकाल में हुआ तब्दील, एमवाय प्रबंधन कर रहा जांच की बात - dead body on the stretcher became a skeleton
इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्ट्रेचर पर पड़ा शव अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गया और बदबू फैलाता रहा लेकिन लोग नाक बंद करके गुजरते रहे.
मर्चुरी में रखा शव कंकाल में हुआ तब्दील
एमवाय लापरवाही के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है. यहां मॉर्चरी रूम में रखी यह बॉडी 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. हालांकि बॉडी किसकी है और कब लाई गई थी, इस संबंध में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. स्ट्रेचर पर शव के कंकाल बन जाने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई और इसका जिम्मेदार कौन है.
Last Updated : Sep 16, 2020, 10:27 AM IST