इंदौर।धार रोड पर स्थित सिदोडा गांव को वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट अवार्ड 2020 दिया गया है. ईटीवी भारत ने सिदोडा गांव में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसके बाद दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान के हाथों इंदौर जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा को गांव के वेस्ट प्लास्टिक मुक्त का अवार्ड मिला है.
सिदोडा गांव को मिला वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट अवार्ड, ETV भारत ने दिखाई थी ब्लू विलेज की खबर - ब्लू विलेज
इंदौर धार रोड पर स्थित सिदोडा गांव को वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट अवार्ड 2020 दिया गया है. इससे पहले ईटीवी भारत ने सिदोड़ा गांव में प्लास्टिक मुक्त अभियान की खबर को प्रमुखता से चलाया था.
ईटीवी भारत ने पिछले दिनो सिदोडा गांव की खबर ब्लू विलेज के नाम से लगाई थी. जिसके ब्लू विलेज गांव को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट-2020 का विजेता का अवार्ड मिला है. इस कार्यक्रम में देश के अन्य गांवों ने भी पार्टिसिपेंट किया था, लेकिन उन सभी को पीछे छोड़ते हुए सिदोडा पंचायत ने यह अवार्ड अपने नाम किया.
सिदोड़ा गांव ने केवल 80 दिनों में ही पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त कर दिया था, इसी को देखते हुए सिदौड़ा गांव को बेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट 2020 का विजेता घोषित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली ने कराया था.