मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लू विलेज को मिला वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड, पंचायत सचिव ने ETV BHARAT को दिया धन्यवाद - प्लास्टिक मुक्त

इंदौर के सिन्दौड़ा गांव को प्लास्टिक मुक्त होने के लिए 12 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है. ब्लू विलेज के नाम से प्रसिद्ध इस गांव के अभियान को ईटीवी भारत ने भी अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत दिखाया था. अवार्ड मिलने के बाद ग्राम पंचायत सिन्दौड़ा के सचिव उदय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को भी अभियान में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है.

Blue village
Blue village

By

Published : Jan 13, 2020, 11:57 PM IST

इंदौर। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से प्रकृति को बचाना है, तो हमें आगे आना है. इस नारे को सार्थक किया है सिन्दौड़ा गांव ने. इंदौर जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जाने पर सिन्दौड़ा गांव मौजूद है. इस गांव ने पूरे देश के सामने एक प्लास्टिक मुक्त होने का एक उदाहरण पेश किया है, इसके लिए गांव को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है.

सिन्दौड़ा गांव को मिला है वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020

ईटीवी भारत ने अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिन्दौड़ा गांव के लोगों की पहल को ब्लू विलेज के नाम से दिखाया था. जिसके बाद अब इस अवार्ड के मिलने से सिन्दौड़ा गांव की पूरे देश में जहां वाहवाही हो रही है, वहीं ग्रामीणों के लिए अवार्ड की अहमियत जानने के लिए ईटीवी भारत भी ब्लू विलेज पहुंचा.

जब आप इस गांव में आयेंगे तो ब्लू कलर से पोती गईं दीवारें, प्लास्टिक के डस्टबिन और जगहों-जगहों पर लगे प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के संदेश, यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि ग्रामीणों में अपनी को सफल बनाने के लिए काफी सजगता थी.

ग्रामीणों ने बताया कि सिदोड़ा गांव ने मात्र 80 दिनों में ही पूरे गांव को प्लास्टिक से मुक्त कर दिया था और वहां के ग्रामीणों ने इस दौरान कई तरह के अभियान चलाए. अभियान में सबसे अहम बात यह थी कि पूरे गांव में कई टीमें बनाई थी और हर टीम में 11 महिलाओं को रखा गया था, जो पूरे गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करती और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देती थीं.

ग्राम पंचायत सिन्दौड़ा के सचिव उदय सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत भी इस मुहिम में हमारे साथ था, इसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी मुहिम को अब आगे लेकर जाएंगें.

अवार्ड मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा का कहना है कि ग्रामीणों की मेहनत के कारण जो अवार्ड मिला है, वह काफी सराहनीय है. वह आगे पूरे इंदौर को अपने अभियान से जोड़कर प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details