इंदौर। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से प्रकृति को बचाना है, तो हमें आगे आना है. इस नारे को सार्थक किया है सिन्दौड़ा गांव ने. इंदौर जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जाने पर सिन्दौड़ा गांव मौजूद है. इस गांव ने पूरे देश के सामने एक प्लास्टिक मुक्त होने का एक उदाहरण पेश किया है, इसके लिए गांव को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान से वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला है.
ईटीवी भारत ने अपनी प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिन्दौड़ा गांव के लोगों की पहल को ब्लू विलेज के नाम से दिखाया था. जिसके बाद अब इस अवार्ड के मिलने से सिन्दौड़ा गांव की पूरे देश में जहां वाहवाही हो रही है, वहीं ग्रामीणों के लिए अवार्ड की अहमियत जानने के लिए ईटीवी भारत भी ब्लू विलेज पहुंचा.
जब आप इस गांव में आयेंगे तो ब्लू कलर से पोती गईं दीवारें, प्लास्टिक के डस्टबिन और जगहों-जगहों पर लगे प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने के संदेश, यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि ग्रामीणों में अपनी को सफल बनाने के लिए काफी सजगता थी.