इंदौर। सीसीटीवी फुटेज एक बार फिर पुलिस के लिए कारगर साबित हुआ है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम भोलाराम वर्मा है. रविवार को कार कंपनी खरगोन के एक डीलर ने कर्मचारियों की पार्टी रखी थी. वाटर पार्क में 241 लोगों की बुकिंग की गई थी. सभी अपने वाहनों से टोरनेडो वाटर पार्क पहुंचे लेकिन भोलाराम को प्रबंधन ने प्रवेश देने से इन्कार कर दिया. उस पर शराब पीने का आरोप लगाया और उसे बाहर कर दिया. शराब के नशे में वह ट्रक के नीचे सो गया था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया.
सिमरोल के टोरनेडो वाटर पार्क की पार्किंग में कार शोरूम कर्मचारी का खून से लथपथ शव मिला
इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल के टोरनेडो वाटर पार्क की पार्किंग में रविवार दोपहर कार शोरूम के कर्मचारी की खून से सनी लाश मिली. कर्मचारियों ने वाटर पार्क के बाउंसर और गार्ड पर हत्या का आरोप लगाया. देर रात सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि कर्मचारी की मौत ट्रक के रौंदने से हुई है. (Body of showroom employee found) (Body found at Tornado Water Park in Simrol)
स्विमिंग पूल में पहले कूदने को लेकर विवाद, सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट
बाउंसर से विवाद हुआ था :भोला ने शराब पीने से इन्कार किया और इस बात को लेकर उसका बाउंसर से विवाद भी हुआ. दोपहर बाद सभी कर्मचारी पार्टी खत्म कर जाने की तैयारी करने लगे तो भोला की तलाश शुरू हुई. साथी अतुल पाठक के मुताबिक भोला वाटर पार्क की पार्किंग में ट्रक के नीचे सो गया था. उसी दौरान ट्रक ड्रायवर ने ट्रक मृतक भोलाराम के ऊपर चढ़ा दिया था, जिससे भोलाराम की मौत हो गई. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. धर्मेन्द्र शिवहरे ,थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Body of showroom employee found) (Body found at Tornado Water Park in Simrol)