मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरबे की धुन पर थिरकी दृष्टिहीन बालिकाएं, नृत्य और गायन प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

गरबा करना यूं तो सामान्य लोगों के बस की बात भी नहीं है. लेकिन जो देख नहीं सकते वो लोग गरबा करें, तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है. इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ ने दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए गरबा का आयोजन करवाकर सबको चौंका दिया. जो बालिकाएं दृष्टिहीन होने के कारण गरबा नहीं देख सकती. वे बालिकाएं म्यूजिक के धुन पर सामान्य लोगों की तरह ही गरबा करती नजर आ रही है.

Blind girls dance to tune of Garba
गरबे की धुन पर थिरकी दृष्टिहीन बालिकाएं

By

Published : Oct 13, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 4:47 PM IST

इंदौर। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ (Mahesh Blind Welfare Association) में म्यूजिक की धुन पर गरबा कर रही यह बालिकाएं दृष्टिहीन है. ये बच्चे गरबा नहीं देख पा रहे है, लेकिन इनके बीच माता की भक्ति का अदम्य उत्साह और गरबा आयोजन के प्रति ललक साफ दिखाई दे रही है. महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ ने बच्चियों के लिए रंगारंग गरबा आयोजित किया. संस्था के तमाम समाजसेवियों और प्रबंध कारिणी समिति के बीच उन बालिकाओं ने पहली बार गरबा की ड्रेस पहनी, जो वह खुद नहीं देख सकती. इसके अलावा गरबा, डांडिया समेत तमाम संसाधनों के साथ जब म्यूजिक की धुन पर गरबा करने उतरी. दृष्टिहीन बालिकाओं का गरबा देखकर सामान्य लोग भी दंग रह गए.

गरबे की धुन पर थिरकी दृष्टिहीन बालिकाएं

स्टेप करवा कर दी गई गरबा ट्रेनिंग

संस्था की विकास अधिकारी डॉ. डॉली जोशी ने पहली बार संस्था के करीब 50 बालिकाओं को 2 दिन की ट्रेनिंग दी. डॉक्टर डॉली जोशी ने बच्चों को म्यूजिक पर स्टेप करवाकर ट्रेनिंग दी. उन्होंने बताया कि बच्चियां देख नहीं सकती थी. हर म्यूजिक पर कितना आगे बढ़ना है, इसके बाद किस तरह का मूवमेंट करना है. यह दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन कदमताल और म्यूजिक पर खुद को सामान्य दूरी में रखते हुए नाचने के अभ्यास को आयोजन में सफलता मिल गई. इस दौरान संस्था के पदाधिकारी भी आयोजन को लेकर उत्साहित नजर आए.

भक्तों संग सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने किया गरबा, देखें Video

बालिकाओं का गरबा देखकर आश्चर्यचकित हुए दर्शक

दरअसल संस्था से जुड़े समाजसेवियों को जब पता चला कि पहली बार दृष्टिहीन बालिकाएं भी गरबा करना चाहती हैं, तो दानदाताओं ने इस कार्यक्रम को प्रमोट करने का फैसला किया. इसके बाद पूरे आयोजन की तैयारी की गई. जिसमें शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी पहुंचे. जिन्होंने पहले तो गरबा की प्रस्तुति देखी. उसके बाद छात्राओं के नृत्य, प्रार्थना और भजन गायन को देखकर आश्चर्यचकित हुए.

गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें, पुलिस तक नहीं पहुंची कोई शिकायत

Last Updated : Oct 13, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details