इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे दो दमकलकर्मियों सहित कुछ लोगों को चोंटें आई है. जानकारी के अनुसार जब आग बुझाने का काम चल रहा था इस दौरान दुकान में ब्लास्ट हो गया. जिससे दमकलकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग मशक्कत के बाद बुझी आग
दरअसल पाटनीपुरा चौराहे पर साहू इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक से आगजनी की घटना हो गई. जिसे कारण दुकान में रखा करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया. आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के 12 से अधिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी अज्ञात है.
विवाद के चलते अज्ञात बदमाशों ने बस में लगाई आग, तीन बसें जलकर हुई खाक, देखें वीडियो
दो दमकलकर्मी सहित तीन घायल
आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे कर्मचारी भी इस दौरान घायल हो गए. जानकारी के अनुसार आग बुझाते समय दुकान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में दो दमकल कर्मचारी अविनाश और लोकेश के साथ दुकान के पड़ोसी भी आग की चपेट में आ गया. जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया है. काफी प्रयास करने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आगजनी की घटना पर काबू पाया.
Video: सड़क पर चलते हुए आग का गोला बनी लग्जरी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
आठ से दस पानी के टेंकरों से बुझाई आग
जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आगजनी की घटना की सूचना मिली. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास किया. इंदौर के फायर एसपी आरएस मिंगवाल ने बताया कि आग भीषण रूप ले चुकी थी. आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ी. तकरीबन आठ से दस पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया.