इंदौर।हनी ट्रैप हमले के बाद इंदौर के साथ पूरे प्रदेश में ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां 'वी केयर फॉर यू' में एक B. Tech की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई, कि उसके साथ पढ़ने वाला एक छात्र उसे ब्लैकमेल कर रहा है, और 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है, और पैसे नहीं देने पर उसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. फिलहाल पूरे मामले में 'वी केयर फॉर यू' ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
B.Tech की छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 'वी केयर फॉर यू' की टीम ने की कार्रवाई - महिला अपराध
प्रदेश में लगातार ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है, जहां B. Tech की छात्रा को एक छात्र ब्लैकमेल कर रहा था, छात्रा की शिकायत के बाद 'वी केयर फॉर यू' की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा का कहना है कि युवक उससे 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है और नहीं देने पर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. यही नहीं युवक उसे अनैतिक कार्य करने के लिए भी धमका रहा है. पीड़िता का कहना है कि युवक के धमकाने पर उसने 30 हजार रुपए भी दिए, लेकिन फिर से वो 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है. और धमकी दे रहा है, इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत वी केयर फॉर यू की टीम से की. जिसके बाद 'वी केयर फॉर यू' ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अक्षय तराडे को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर पुलिस महिला अपराध की घटनाओं में काफी सजगता से काम कर रही है वहीं महिला अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए व महिला अपराधों संबंधी अपराधों के निराकरण के लिए इंदौर पुलिस ने विभिन्न तरह की डेस्क का भी निर्माण किया है. इसी क्रम में 'वी केयर फॉर यू' महिला संबंधित शिकायतों का निराकरण करती है.