इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार एमडी ड्रग्स के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ड्रग्स की सप्लाई करने आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद की. इसकी कीमत पांच लाख रुपये आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का ऑपरेशन प्रहार :पुलिस द्वारा शहर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इस कड़ी में इंदौर शहर को ड्रग्स से मुक्त करने का अभियान पुलिस चला रही है. पुलिस द्वारा लगातार ऐसे आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो शहर में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात लसूड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशुतोष उर्फ आशु बोरासी नामक आरोपी बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए इंदौर में आ रहा है. पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया और योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.