इंदौर। कमलनाथ सरकार के खिलाफ इंदौर में बीजेपी की आक्रोश रैली को लेकर बनाया गया मंच भरभराकर गिर गया. मंच गिरने से सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़, विधायक ऊषा ठाकुर और महेंद्र हार्डिया सहित कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इंदौर में किसान आक्रोश रैली का गिरा मंच, महापौर और विधायक सहित कई कार्यकर्ता घायल - इंदौर
आक्रोश रैली के लिए बनाया गया मंच भरभराकर गिर गया. इसकी वजह से मंच पर बैठे कई नेता, महापौर मालिनी गौड़, विधायक ऊषा ठाकुर समेत कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
इंदौर के राज मोहल्ला चौराहे पर बनाया गया आक्रोश रैली का मंच गिर गया. इसी मंच से कैलाश विजयवर्गीय को भाषण देना था. मंच गिरते ही नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई.
वहीं इस पूरी घटना को लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने तंज कसते हुए कहा कि यह घटना कांग्रेस की मिलीभगत का परिणाम है. गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल से इंदौर पहुंचने के बाद राज मोहल्ला स्थित पार्टी के मुख्य समारोह स्थल पर पहुंच पाते, इसके पहले ही मंच पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के आ जाने से मंच भरभराकर गिर पड़ा.