इंदौर। शहर में कलेक्टोरेट पर घेरा और जंगी प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेताओं समेत 97 कार्यकर्ताओं को धारा 144 के उल्लंघन पर जेल भेज दिया गया है. कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में ये पहला मौका है जब विरोध करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा गया हो.
भाजपा को महंगा पड़ा कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन, नेताओं समेत 97 कार्यकर्ता भेजे गए जेल - इंदौर न्यूज
इंदौर में भाजपा के कलेक्टोरेट पर जंगी प्रदर्शन करने को लेकर भाजपा नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को धारा 144 के तहत जेल भेज दिया गया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा की इंदौर इकाई ने बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने की अनुमति के विपरीत जाकर नारेबाजी और धक्का-मुक्की करते हुए कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया था. जिन्हें बलपूर्वक पुलिस को रोकना पड़ा. इस दौरान वाटर चैनल का भी इस्तेमाल हुआ. साथ ही कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा इसके बाद पुलिस ने करीब 97 नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
जहां से सभी को खानापूर्ति के बाद जेल की बैरक में भेज दिया गया. भाजपा की ओर से सभी कार्यकर्ताओं का जमानत आवेदन कोर्ट में पेश नहीं किए जाने के कारण जमानत नहीं होने पर भाजपा नेता गौरव रणदिवे, मनस्वी पाटीदार समेत अन्य कार्यकर्ता जेल में ही रहेंगे.