इंदौर। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. वहीं इंदौर में पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फ्री में जूते पॉलिश कर लोगों का आभार व्यक्त किया.
नरेंद्र मोदी के दोबारा PM बनने पर BJP में उत्साह, पार्षद ने किए फ्री में जूते पॉलिश - पीएम मोदी आज लेंगे शपथ
नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में इंदौर में पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फ्री में लोगों के जूते पॉलिश कर आभार व्यक्त किया.
![नरेंद्र मोदी के दोबारा PM बनने पर BJP में उत्साह, पार्षद ने किए फ्री में जूते पॉलिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3422047--thumbnail-3x2-pm.jpg)
शहर के शीतल नगर के पास रहने वाले स्थानीय निवासी मुकेश हरियाले और इलाके के क्षेत्रीय पार्षद संजय कटारिया ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर आम लोगों के मुफ्त में जूते पॉलिश किया. इसके साथ ही आम लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव जिताने पर आभार व्यक्त किया. जूते पॉलिश कर रहे लोगों का कहना था कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत देकर दोबारा प्रधानमंत्री बनाया है. इसी खुशी में वे जनता का आभार व्यक्त करने के लिए फ्री में जूते पॉलिश कर रहे हैं.
पार्षद संजय कटारिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को वीआईपी कल्चर से दूर रहकर आम जनता की सेवा करने का आह्वान किया है. इसी को देखते हुए उन्होंने इस तरह आम जनता का आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया. स्थानीय निवासी मुकेश हरियाले और उनकी टीम आज सारा दिन ऐसे ही इंदौर के रेडिसन चौराहे पर जूता पॉलिश कर सेवा कार्य करेंगे.