इंदौर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में अब मध्यप्रदेश में भी राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है, इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हनुमानगढ़ जाने के लिए डाक के जरिए एयर टिकट भेजा है. साथ ही मांग की है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में वह राजनीतिक दिखावा कर रहे हैं, लेकिन जहां उनकी सरकार है, वहां दलितों की पीट-पीटकर हत्या की जा रही है, लेकिन वे अपनी सरकार की कानून व्यवस्था की सुध लेने नहीं जा रहे हैं, इसलिए उन्हें हवाई टिकट भेजा जा रहा है, ताकि वह हनुमानगढ़ जाकर पीड़ित दलित परिवार से मिल सकें.
भाजपाइयों ने राहुल-प्रियंका को चंदा लगाकर भेजा एयर टिकट कलेक्टर-एसपी ने नवरात्रि अष्टमी पर चौबीस खंबा मंदिर में देवी को चढ़ाई शराब, 24 किमी तक बही धार
प्रियंका-राहुल गांधी को भेजा एयर टिकट
उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अब भाजपा ने राजस्थान में दलित की हत्या की याद दिलाई है, इंदौर में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने सार्वजनिक रूप से पोस्ट ऑफिस कार्यालय पहुंचकर दिल्ली से जयपुर के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एयर टिकट पोस्ट किया है, साथ ही मांग की है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में जैसी सक्रियता दिखा रहे हैं, उन्हें वैसी ही सक्रियता राजस्थान में दलित अत्याचार और हत्या को लेकर भी दिखाना चाहिए. यदि उन्हें समय नहीं है तो भाजपा कार्यकर्ताओं के चंदे से एकत्र कर उन्हें आज एयर टिकट भेजा गया है, जिससे वो कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों पर हो रहे अत्याचार की सुध ले सकें
राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुई थी घटना
राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रेम प्रसंग के कारण एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, इस हत्याकांड का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने भी अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते जगदीश मेघवाल नाम के दलित युवक को बुरी तरह पीटा गया था, बाद में आरोपी उसे बाइक पर रखकर उसके घर के सामने फेंककर फरार हो गए थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जिस पर राजस्थान में भी सियासत गरमाई हुई है और अब मध्यप्रदेश में भी भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रही है.