मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बत्ती गुल पर सड़क तक सियासत, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका CM कमलनाथ का पुतला - Power cut

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पहले तो टीवी फोड़े और उसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंककर विरोध जताया.

CM कमलनाथ का पुतला फूंका

By

Published : Jun 4, 2019, 3:25 PM IST

इंदौर। प्रदेश में बत्ती गुल की सियासत अब सड़क तक पहुंच गई है. बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया है.

CM कमलनाथ का पुतला फूंका

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पहले तो टीवी फोड़े और उसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान मोमबत्ती वितरण और काल्पनिक रूप से जेनरेटर की बुकिंग भी की गई.

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार की बात विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, उस सरकार के मुखिया को मुख्यमंत्री के पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि सरकार जनता की समस्या का समाधान करने में नाकाम साबित हो रही है.

गौरतलब है कि इंदौर समेत प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है. लिहाजा बीजेपी अब इस मुद्दे को हवा दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details