मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - इंदौर न्यूज

बीजेपी नेता जीतू जिराती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

Jeetu Jirati
जीतू जिराती

By

Published : Aug 14, 2020, 10:57 AM IST

इंदौर।बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करवा लें.

जीतू जिराती ने ट्वीट कर कहा है कि 'मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट Covid-19 पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं.'

बता दें पिछले दिनों से लगातार बीजेपी के नेता-मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, गुरुवार को भी बीजेपी प्रवक्ता और नरोत्तम मिश्रा के करीबी दुर्गेश केसवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से गृहमंत्री के क्वारंटीन में जाने की मांग तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details